scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड स्टार्स के पास है टैलेंट का खजाना, जानें उनके Hidden Skills

आमिर खान
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शानदार एक्टर्स की कमी नहीं है. कई सारे एक्टर्स ऐसे हैं जो लंबे वक्त से फिल्मों का हिस्सा भी हैं. किसी को फिल्मों में आए 20 साल हो चुके हैं तो किसी को 30 साल. मगर शायद ही लोगों को इन एक्टर्स की दूसरी स्किल्स के बारे में पता हो. हमारी इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें अभिनय के अलावा और शौक भी हैं. उन्होंने अपने इन शौक को खूब अच्छी तरह से संवारा है और उसे अपने खाली समय का साथी बनाया है. बता रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स के हिडेन टैलेंट के बारे में.

आमिर खान- बॉलीवुड के मिस्टर फर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने कई सारी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. वे अपने कैरेक्टर्स में पूरी तरह से डूब जाने के लिए जाने जाते हैं. मगर एक्टर को खाली टाइम में फिल्मों और किताबों से ज्यादा मजा चेस खेलने में आता है. वे चेस के दीवाने हैं. महान चेस प्लेयर विश्वनाथ आनंद के साथ भी वे चेस के मैच खेल चुके हैं. 

रितेश देशमुख
  • 2/8

रितेश देशमुख-  शायद ही किसी को पता हो कि एक एक्टर, एंटरटेनर और होस्ट के अलावा रितेश देशमुख के पास और भी हुनर है. वो भी ऐसे वैसे नहीं. प्रोफेशनल वाले. जी हां. रितेश देशमुख इंटीरियर डिजाइनर हैं. ये काम उनके लिए किसी शौक से बढ़कर है और उन्होंने कुछ शानदार काम इस फील्ड में भी किए हैं. 

शाहिद कपूर
  • 3/8

शाहिद कपूर- अपनी डांसिंग स्किल्स से और एक्टिंग से तो शाहिद सभी को इंप्रेस कर चुके हैं. उनके लुक्स की भी दुनिया दीवानी है. मगर एक्टर इसके अलावा एक डीजे भी हैं. करियर की शुरुआत में वे ये काम कर चुके हैं.
 

Advertisement
श्रद्धा कपूर
  • 4/8

श्रद्धा कपूर-  श्रद्धा कपूर की क्यूटनेस और ब्यूटी की तारीफ तो फैंस आए दिन करते रहते हैं. साथ ही एक्ट्रेस की एक्टिंग और डांसिंग सिक्लि्स भी फैंस को पसंद आती है. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसकी वजह एक और है. वो है श्रद्धा की मधुर आवाज. श्रद्धा बहुत खूबसूरत गानें गाती हैं. लोग उनसे गाने की फरमाइश भी करते रहते हैं.

 नरगिस फाकरी
  • 5/8

नरगिस फाकरी- फिल्मों में सफलता का स्वाद नरगिस ने अभी ज्यादा चखा नहीं है. वे ज्यादा प्रोजेक्ट्स में भी नजर नहीं आती हैं. मगर एक्ट्रेस के पास कुछ हिडेन टैलेंट्स और भी हैं जिसे वे और एक्सप्लोर कर सकती हैं. उनमें से एक है रैप. एक्ट्रेस एक अच्छी रैपर हैं. 

आयुष्मान खुराना
  • 6/8

आयुष्मान खुराना- आयुष्मान खुराना के पास तो टैलेंट का खजाना है. वे अपने टैलेंट से सभी को अपना मुरीद बना चुके हैं. आयुष्मान खुराना एक्टिंग और सिंगिंग तो करते ही हैं. मगर वे खाली समय में पोएट्री भी करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी पोएट्री को काफी पसंद किया जाता है.

रणदीप हुड्डा
  • 7/8

रणदीप हुड्डा- एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी नेचुरल एक्टिंग और वर्सिटैलिटी से सभी को काफी इंप्रेस किया है. उनकी एक्टिंग की तारीफ दुनियाभर में होती है. एक्टर को इसके अलावा घुड़सवारी का बहुत शौक है. वे पोलो गेम भी खेलना पसंद करते हैं.

सैफ अली खान
  • 8/8

सैफ अली खान- बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान एक्टिंग के अलावा और भी शौक रखते हैं. वे गिटार अच्छा बजा लेते हैं. एक्टर के इस टैलेंट को वाइफ करीना कपूर खान भी डिस्क्लोज कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement