महामारी वाले इस साल ने पूरी दुनिया को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. कोरोना का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी बड़े स्तर पर पड़ता दिखा. जो फिल्में पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होती थीं, अब उन्हें भी ओटीटी पर रिलीज किया जाने लगा. सिर्फ यही नहीं, इस कोरोना काल ने दर्शकों को अब तक की कुछ नायाब और आला दर्जे की वेब सीरीज भी परोस दी हैं.
साल 2020 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में अपना कमबैक किया था. उनकी वेब सीरीज आर्या ने सभी का ऐसा दिल जीता कि उनका ये कमबैक हमेशा के लिए यादगार बन गया. सुष्मिता सेन की इस सीरीज की कहानी से लेकर कास्टिंग तक, हर पहलू बेमिसाल था. ड्रग्स रैकेट के इर्द-गिर्द घूमी इस कहानी ने लगातार दर्शकों को बांधकर रखा था.
आतंकवाद और देश प्रेम ऐसे मुद्दे होते हैं जिन पर कई फिल्में और सीरीज बनाई जाती हैं. कोरोना काल में भी मेकर्स ने इस ट्रेंड को बरकरार रखा. वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स की भारी भरकम स्टार कास्ट ने सभी को ऐसा एंटरटेन किया, कि ये सीरीज सुपरहिट बन गई. 13 दिसंबर 2001 को संसद में हुए आंतकी हमले पर बनाई गई स्पेशल ऑप्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हिम्मत सिंह के रोल में के के मेनन ने तो कमाल ही कर दिया था.
बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र कुमार को भी साल 2020 में दर्शकों को इंप्रेस करने का बढ़िया मौका मिल गया. उन्होंने दिखा दिया था कि बिना बड़े बजट के भी एक हिट कहानी दी जा सकती है. उनकी वेब सीरीज पंचायत सभी को खासा पंसद आ गई थी. सीरीज में नीना गुप्ता ने भी शानदार काम किया था. गांव की इस सिंपल कहानी ने सभी का दिल छू लिया था.
इस साल लंबे समय बाद एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी फिल्मों में वापसी की थी. हंड्रेड में पुलिस इंस्पेक्टर बनी लारा ने शानदार काम किया. उनके अनोखे अंदाज से लेकर दमदार डॉयलाग्स तक, हर पहलू ने दर्शकों का ध्यान खींचा. सीरीज में एक तरफ महिलाओं की स्थिति पर रोशनी डाली गई, तो वहीं दूसरी तरफ एक खूबसूरत संदेश भी दिया गया. सैराट की रिंकू राजगुरु ने भी कमाल का काम किया था.
साल 2020 अमित साध के नाम भी रहा. जो पहचान वे फिल्मों से नहीं बना पा रहे थे, उन्होंने वो काम बेहतरीन वेब सीरीज कर बना लिया. इस साल उनकी सीरीज अवरोध रिलीज हुई थी. उरी सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की कहानी बताने वाली इस सीरीज ने हर पहलू पर काफी ध्यान दिया था. हर डिटेल पर जोर दिया था. इसका फायदा ये रहा कि अमित साध का रोल और ज्यादा निखकर सामने आया. सीरीज में नरेंद्र मोदी के रोल में विक्रम गोखले को भी पसंद किया गया.
लंबे समय से हिट फिल्म की तलाश कर रहे अभिषेक बच्चन को भी 2020 ने सुनहरा मौका दिया. उनकी वेब सीरीज ब्रीद 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस थ्रिलर सीरीज में साइकेट्रिस्ट का रोल अदा कर रहे अभिषेक ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था. सीरीज में अमित साध का कबीर सावंत वाला रोल तो सभी का ऑल टाइम फेवरेट रहा.
वैसे अगर साल की सबसे सफल वेब सीरीज की बात करें तो वो थी 'स्कैम 1992'. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस सीरीज में प्रतीक गांधी ने ऐसा काम किया कि सभी बस उनकी तारीफ करते रह गए. सत्य घटनाओं पर बनाई गई इस सीरीज ने दर्शकों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था.
साल 2020 में कालीन भैया के भौकाल ने भी सभी का जबरदस्त मनोरंजन किया. कोरोना काल में मिर्जापुर 2 सबसे बड़ी वेब सीरीज रही जिसका इंतजार सभी ने किया था. उम्मीद के मुताबिक फिर इस कहानी ने सभी को बांधकर रखा, ऐसे नाटकीय मोड़ दिखाए कि दर्शक भी चकरा गए. पंकज त्रिपाठी से लेकर अली फजल तक सभी की अदाकारी ने इंप्रेस किया.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पाताललोक भी इस साल काफी सुर्खियों में रही. अपनी डार्क कहानी से लेकर एक मजबूत स्टारकास्ट तक, इस सीरीज ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बना ली. पाताललोक के जरिए जयदीप अहलावत जैसे काबिल अभिनेता को भी वो पहचान मिल गई जो वे लंबे समय से डिजर्व करते थे. मर्डर मिस्ट्री से लेकर पत्रकारिता में होने वाली राजनीति तक, हर मुद्दे पर गहरी चोट की गई.
इस साल बॉबी देओल को भी अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिल गया. प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में बॉबी ने एक ऐसे बाबा का रोल प्ले किया जो पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है. बताया गया कि बॉबी का रोल राम रहीम से ही प्रेरित था और सीरीज की कुछ घटनाओं को भी उसी अंदाज में दिखाया गया था. दर्शकों को बॉबी का ये नया अंदाज पसंद आया था.
कोरोना काल में एक्टर पुलकित सम्राट ने भी नया एक्सपेरिमेंट कर लिया. कॉमेडी जॉनर से बाहर निकल उन्होंने तैश जैसी एक इंटेंस वेब सीरीज में काम किया. खून-खराबे और कई सारे ट्विस्ट से लैस इस वेब सीरीज को इसकी डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी और बेहतरीन पेस के लिए पसंद किया जाता है. सीरीज में हर्षवर्धन राणे, कृति खरबंदा और जिम सरभ ने भी कमाल का काम किया.