अथिया शेट्टी और के एल राहुल के बीच की दोस्ती के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. माना जाता है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि कभी भी दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. अथिया और राहुल को अक्सर साथ में छुट्टियों पर या फिर समय बिताते स्पॉट किया जा चुका है. अब एक बार फिर दोनों साथ नजर आए.
असल में अथिया शेट्टी, क्रिकटर के एल राहुल और उनके दोस्तों के साथ डिनर करने पहुंची थीं. इस डिनर गेट टूगेदर के कुछ फोटोज को क्रिकटर रोबिन उथप्पा की पत्नी शीतल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटो में आप अथिया और राहुल को देख सकते हैं.
इसके अलावा शीतल ने अथिया और अपनी फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैं कुछ ऐसे बढ़िया दोस्तों के साथ बड़ी हुई हूं जो शुरू से मेरा परिवार हैं. बहुत खुश हूं कि यह परिवार जिंदगी के हर कदम पर बड़ा हो रहा है.''
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अथिया और राहुल को साथ देखा गया हो. दोनों साथ में वेकेशन पर जाते भी देखे गए हैं. इसके अलावा दोनों के रोमांस के करके अक्सर होते रहते हैं.
अथिया शेट्टी के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म हीरो से 2015 में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान थे और उनके हीरो सूरज पंचोली बने थे. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
इसके बाद अथिया शेट्टी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ तो बहुत हुई लेकिन फिर भी फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई.