scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मुन्ना भाई 3 को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं 'सर्किट', बोले- मुझे नहीं लगता ये काम करेगा

अरशद वारसी
  • 1/7

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई ने दर्शकों के दिल में अलग ही जगह बनाई है. इस सीरीज के दोनों ही पार्ट काफी सफल रहे हैं और उन्हें आज भी याद किया जाता है.

अरशद वारसी
  • 2/7

लंबे समय से मुन्ना भाई 3 को लेकर भी खबरें चल रही हैं. इस फिल्म को लेकर कयास तो कई लगाए जा रहे हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी होता नहीं दिख रहा. अब फिल्म में सर्किट का रोल प्ले करने वाले अरशद वारसी ने भी इस बात पर दुख जाहिर किया है.
 

अरशद वारसी
  • 3/7

मुन्ना भाई 3 को लेकर क्योंकि कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है, इसलिए अरशद भी अब परेशान हो गए हैं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है- कुछ भी नहीं हो रहा है. आप सभी को विधु विनोद चोपड़ा और राजू से इस बारे में पूछना चाहिए.

Advertisement
अरशद वारसी
  • 4/7

मजाकिया अंदाज में अरशद ने तो यहां तक कह दिया कि राजकुमार हिरानी को धमकी दी जाए कि वे इस फिल्म पर जल्द काम शुरू कर दें. लेकिन इस सबके बावजूद भी अरशद को लगने लगा है कि मुन्ना भाई 3 शायद दर्शकों को पसंद नहीं आएगी.

अरशद वारसी
  • 5/7

इस बारे में अरशद बताते हैं- मुझे नहीं लगता कि ये सब काम करने वाला है. अब बहुत लंबा गैप हो गया है. राजू भी दूसरी फिल्मों में बिजी चल रहे हैं. मुझे तो नहीं लग रहा. ये दुख की बात है.

अरशद वारसी
  • 6/7

अब अरशद वारसी का ये बयान हर उस फैन को उदास करने वाला है जो मुन्ना भाई 3 के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अरशद का बयान तो यहीं दिखाता है कि मेकर्स मुन्ना भाई सीरीज को आगे बढ़ाने में रुचि नहीं रखते हैं.

अरशद वारसी
  • 7/7

वैसे मुन्ना भाई को लेकर जरूर कोई खबर नहीं है, लेकिन अब अरशद, अक्षय कुमार संग फिल्म बच्चन पांडे में काम करने जा रहे हैं. एक्टर बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement
Advertisement