बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी पर्सनल लाइफ हमेशा एंजॉय करते नजर आते हैं. छोटे-बड़े विवादों में जुड़े रहने के बाद और अपने वर्क कमिट्मेंट्स से इतर अर्जुन रामपाल अपनी फैमिली को समय देना नहीं भूलते.
लॉकडाउन फेज में भी उन्होंने अपनी फैमिली संग काफी अच्छा वक्त बिताया था और अब जब वे अपनी फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हैं तब भी उन्होंने अपने बेटे आरिक के जन्मदिन को खास बनाया और कुछ शानदार थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं.
अर्जुन रामपाल ने कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक्टर फोटोज में अपने बेटे को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग भी उनकी शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है.
फोटोज के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि- मेरा प्यारा बेटा. आप 2 साल के हो गए. ऐसे में एक परिवार के तौर पर मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं कि जो प्यार और आनंद आपके आने जे जीवन में आया है. आपको दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं. #happybirthdayArik ⭐️🎂🍰🍦🍡🍬🍭
बता दें कि अर्जुन द्वारा शेयर की गई फोटोज में उनकी दोनों बेटियां महिका रामपाल और मायरा रामपाल भी नजर आ रही हैं. थ्रोबैक फोटोज में दोनों फैमिली संग फन टाइम स्पेंड करते खुश नजर आ रही हैं.
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अपने पहले बेटे आरिक का स्वागत साल 2019 में किया था. लॉकडाउन फेज भले ही फैमिली के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ.
पिछले साल ही अर्जुन रामपाल को ड्रग्स मामले में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. एनसीबी उनपर शिकंजा कसती नजर आई थी.
बता दें कि अर्जुन रामपाल मौजूदा समय में Budapest में हैं. वे कंगना रनौत संग धाकड़ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हो गई है.