एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री के मोट्स पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर दोनों की पब्लिक अपीरियंस देखने को मिल जाती है. उनकी शानदार केमिस्ट्री फैंस के बीच चर्चा में रहती है.
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के बारे में बात की है. HT Brunch से बातचीत में अर्जुन ने मलाइका से क्या सीखा इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- 'मुझे प्यार है कि मलाइका कितनी डिग्निफाइड हैं. 20 की उम्र से लेकर अभी तक वो जैसी रही हैं, एक स्वतंत्र महिला होने के नाते, अपनी खुद की पर्सनालिटी के साथ मैंने उन्हें चीजों के बारे में अपने नेरेटिव्स को बदलने की कोशिश करते देखा है.'
'वो सिर्फ अपने सिर को गरिमा के साथ झुकाने और अपने काम को बोलने देने में विश्वास करती है और ऐसा जीवन जीने की कोशिश करती हैं जिससे वो खुश हो सके. मैं हर दिन उनसे सीखता हूं.'
मलाइका और अर्जुन की बॉन्डिंग खूब चर्चा में रहती है. शुरू में दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था. लेकिन अब दोनों खुलेतौर पर अपने रिश्ते को नाम दिया है और एक-दूसरे के साथ हैं.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो अर्जुन कपूर फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में नजर आएंगे. ये फिल्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. इसमें रकुल प्रीत भी अहम रोल में हैं.
इसके अलावा वो एक विलेन 2 और भूत पुलिस में भी नजर आएंगे. भूत पुलिस में सैफ अली खान भी उनके साथ अहम रोल में हैं.
वहीं मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस रुटीन, वर्कआउट वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज के वीडियोज भी शेयर करती हैं.