अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इस खुशखबरी के बाद से ही फैंस और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर किए हैं.
इन तस्वीरों में अनुष्का के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखी जा सकती है. पीच एंड वाइट डंगरी में वे बहुत प्यारी लग रही हैं.
सूरज की रोशनी का लुत्फ उठाते हुए अनुष्का ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने फोटोज के साथ ही लिखा- 'पॉकेट फुल ऑफ सनशाइन'.
अनुष्का की तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है. दीया मिर्जा, ताहिरा कश्यप, सोनाली बेंद्रे, पाओली दाम समेत अन्य स्टार्स ने उनकी तारीफ की है.
इससे पहले विराट ने दोनों की एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. क्रिकेटर एबी डिविलियर्स द्वारा खींची सनसेट की इस फोटो में विराट और अनुष्का, अरेबियन गल्फ में रोमांटिक अंदाज में देखे जा सकते हैं.
मालूम हो कि हाल ही में अनुष्का शर्मा गूगल सर्च की वजह से चर्चा में आ गई थीं. हुआ ये था कि गूगल सर्च पर अफगानिस्तान के क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाड़ी राशिद खान की पत्नी का नाम जानने के लिए 'Rashid Khan Wife' लिखकर सर्च करने पर रिजल्ट में अनुष्का शर्मा का नाम और फोटो स्क्रीन पर आ रहा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का को पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. इसमें वे शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी थी.