scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब सेलेब्स पर लगे #MeToo के आरोप, गंवाने पड़े ये बड़े प्रोजेक्ट्स

अनुराग कश्यप
  • 1/8

डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने #MeToo के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. ऐसे में अनुराग विवादों में घिरे हुए हैं. बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. जहां तापसी पन्नू, कल्कि केकला, अनुभव सिन्हा, मोहम्मद जीशान अयूब और राधिका आप्टे जैसे सितारे अनुराग का साथ दे रहे हैं, वहीं कंगना रनौत उन्हें अरेस्ट करने की मांग कर रही हैं. ऐसे में हम आको बता रहे हैं उन सेलेब्स के बारे में जिनपर पहले #Metoo मूवमेंट के तहत इल्जाम लगे और उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा. 
 

नाना पाटेकर
  • 2/8

नाना पाटेकर

#Metoo मूवमेंट की शुरुआत नाना पाटेकर के नाम से हुई थी. हॉलीवुड में बड़े-बड़े नामों के खुलासे के बाद #Metoo मूवमेंट जब भारत आई तो नाना पाटेकर का नाम सबसे पहले सामने आया. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पर साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट्स पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था. उस समय नाना पाटेकर फिल्म हाउसफुल 4 का हिस्सा थे, जिन्हें बाद में हटा दिया गया और उनकी जगह राणा दग्गुबाती ने ली.

अनु मलिक
  • 3/8

अनु मलिक

सिंगर सोना मोहपात्रा संग अन्य ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. अलग-अलग महिलाओं ने बताया कि कैसे अनु ने अपने स्टूडियो में बुलाकर उनसे बद्तमीजी की और रियलिटी शो के दौरान उनका शोषण किया. सोना मोहपात्रा संग अन्य ने आवाज उठाई और शो इंडियन आइडल से अनु को हटा दिया गया. हालांकि नए सीजन के साथ वे वापस आए. तब एक बार फिर सोना ने उनका विरोध किया और अनु को दोबारा शो छोड़ना पड़ा.

Advertisement
राजकुमार हिरानी
  • 4/8

राजकुमार हिरानी

फिल्म संजू में काम करने वाली एक महिला ने राजकुमार हिरानी पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था. महिला ने कहा कि हिरानी ने मार्च से लेकर सितम्बर 2018 तक के समय में उसका साथ यौन शोषण किया था. हिरानी ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए सभी इल्जामों को झुठला दिया था. हालांकि फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में से उनका नाम हटा दिया गया था. इस फिल्म में हिरानी ने विधु विनोद चोपड़ा संग बतौर प्रोड्यूसर काम किया था. 

अलोक नाथ
  • 5/8

अलोक नाथ

टीवी और बॉलीवुड के संस्कारी बाबू जी कहलाने वाले अलोक नाथ पर एक्ट्रेस विन्ता नंदा ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. ये मामला सीधे CINTAA के पास गया था, जिन्होंने इसपर कार्यवाही की. आलोक नाथ ने इन सभी आरोपों को अपने बयान में खारिज कर दिया था. हालांकि आरोपों के बाद वे किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए. साथ ही उन्हें जब अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया तो इसका खूब विरोध हुआ था. बाद में मेकर्स ने सफाई दी थी कि ये फिल्म #Metoo के आरोपों से पहले शूट की गई थी. 

साजिद खान
  • 6/8

साजिद खान

साजिद खन पर मंडाना करीमी, सलोनी चोपड़ा और प्रियंका बोस सहित कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. सभी ने अपने साथ हुए दुष्कर्म को खुलकर सोशल मीडिया पर जाहिर किया था और इस बात का फैन्स पर गहरा असर हुआ था. उस समय साजिद खान ने कई सालों बाद हाउसफुल 4 के लिए बतौर डायरेक्टर वापसी की थी. लेकिन इन आरोपों को ध्यान में रखते हुए इस पद से हटा दिया गया और डायरेक्टर फरहान समजी ने इस फिल्म को पूरा किया.

विकास बहल
  • 7/8

विकास बहल

कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का निर्देशन करने वाले विकास बहल पर एक महिला ने शोषण के आरोप लगाए थे. महिला ने बताया था साल 2015 में बहल ने फिल्म बॉम्बे वेलवेट के सेट्स पर उसके साथ बदसलूकी की थी. इस बारे में महिला ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने को भी बताया था. इन दोनों ने इस बात को सही भी ठहराया. उस समय विकास बहल, ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का निर्देशन कर रहे थे, जो उन्हें छोड़ना पड़ा था. 

लव रंजन
  • 8/8

लव रंजन

एक एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर लव रंजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला ने कहा कि साल 2010 में लव रंजन ने उनके साथ दुष्कर्म किए थे. इन आरोपों को प्रोड्यूसर ने खारिज कर दिया था. उस समय लव रंजन, रणबीर कपूर और अजय देवगन संग फिल्म बनाने वाले थे, जिसका काम ठप्प पड़ गया था.

Advertisement
Advertisement