आलिया कश्यप ने अपने पापा अनुराग कश्यप के साथ एक वीडियो सेशन रखा था. इस सेशन में अनुराग ने माडर्न डे के कई ब्रॉड ओपिनियंस पर अपनी राय रखी. आलिया ने शादी से पहले सेक्स, लड़के दोस्तों के यहां स्लीपओवर, बॉयफ्रेंड के बारे में राय और कई ऐसे सवाल किए जिसका जवाब शायद किसी पिता के लिए देना आसान नहीं है. सेशन में आलिया ने पार्टनर संग मेकआउट को लेकर भी सवाल किया. देखें अनुराग ने क्या कहा.
आलिया ने पूछा कि 'अगर वे बेटी को कमरे में उस वक्त आ गए जब वह मेक आउट कर रही हो तब'. इसपर अनुराग ने कहा- मैं सॉरी बोलकर कमरे से निकल जाउंगा.'
पोर्न देखते बेटी को पकड़ लिया तब क्या करेंगे अनुराग?
आलिया ने आगे अनुराग से और कई टफ सवाल किए. वे पूछती हैं- अगर आपने अपनी बेटी को पोर्न देखते पकड़ लिया तो क्या करेंगे. इसपर अनुराग ने कहा- मैं वापस मुड़कर चला जाउंगा, प्रीटेंड करूंगा कि मैंने उसे पोर्न देखते नहीं देखा.
पीरियड्य पर अनुराग की राय
पीरियड्स पर अनुराग ने कहा कि जब वे किसी दुकान में पैड लेने जाते हैं तो दुकान वाला उसे हमेशा किसी चीज में फोल्ड कर के देता है, जो कि अनुराग को बिल्कुल नहीं पसंद. वे कहते हैं- कुछ लड़कियों को PMS होता है, कुछ नॉर्मल, कुछ को बहुत दर्द होता है, ये एक ऐसी चीज है जिसका अनुभव लड़को को नहीं होता.
जब भी मैं किसी के लिए पैड लेने जाता हूं तो दुकान वाला हमेशा किसी चीज में पैड को रैप कर देता है. पता नहीं क्यों लोगों ने पैड के साथ शर्मिंदगी को क्यों जोड़ा है. मैं हमेशा रैपर को हटा देता हूं क्योंकि मुझे पैड पकड़ने में कोई शर्म नहीं है.
क्या गांजा लेना ठीक है?
वीड यानी गांजा स्वीकार्य है या नहीं. इस सवाल पर अनुराग ने इस सवाल पर हामी का इशारा देते हुए कहा- डॉक्टर्स ऐसा कहते हैं...सही उम्र में पहुंचने पर हम चीजों को हैंडल कर सकते हैं...पर होता ये है कि जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमें लगता है कि हम सभी चीजों को हैंडल कर सकते हैं.
डॉक्टर्स ने मुझे कई बार कहा है कि तंबाकू सबसे खराब चीज है पर मैं स्मोक करता हूं. बात ये है कि हर चीज का एक परिणाम होता है और किसी भी आदत ऐसी नहीं जो बुरी या अच्छी नहीं है. और आपको उन परिणामों के बारे में पता होना चाहिए और आप ही को उससे गुजरना भी पड़ेगा.
पर मुझे लगता है कि सभी को हर एक चीज ट्राय करनी चाहिए. अपनी चॉयस खुद करनी चाहिए, फिर उसपर सोचकर उन चीजों को रिजेक्ट करनी चाहिए जो उन्हें पसंद नहीं आती, अपनी गलती से खुद सीखना चाहिए.
बेटी के स्मोक या ड्रिंंक करने पर अनुराग को है आपत्ति?
अंत में आलिया ने पूछा कि क्या उन्हें अपने टीनेज बच्चों के स्मोक या ड्रिंक करने पर कोई आपत्ति है. इसपर अनुराग ने कहा- हां मुझे इसमें आपत्ति है, किसी को भी बच्चों की इस चीज पर ओके नहीं होना चाहिए. पर वे इस मामले पर अपने बच्चों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं क्योंकि किसी के सिर पर गन रखकर उससे ये सब नहीं छुड़ाया जा सकता है.