एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने 93वें साल के नानाजी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में उनकी पूरी फैमिली शामिल हुई. खास बात ये रही कि आलिया के बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर और उनकी फैमिली भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा थे.
आलिया ने फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो अपने नानाजी के साथ पोज देती दिख रही हैं. आलिया के साथ उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी हैं.
रिद्धिमा कपूर ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रणबीर कपूर, नीतू कपूर भी नजर आ रहे हैं. सभी साथ में बहुत खुश दिख रहे हैं.
बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आई हैं. भट्ट और कपूर परिवार में खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. रिद्धिमा की बेटी भी इस पार्टी में नजर आईं.
मां नीतू कपूर के साथ रिद्धिमा का स्पेशल बॉन्ड है. अक्सर रिद्धिमा, नीतू के साथ फोटो शेयर करती हैं. पापा ऋषि कपूर के जाने के बाद से रिद्धिमा अपनी मां के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताती हैं.
मालूम हो कि नीतू और रिद्धिमा आलिया को भी काफी पसंद करते हैं. आलिया को अक्सर उनके फैमिली फंक्शन में देखा जाता है. ऋषि कपूर के निधन के समय भी वो पूरे टाइम नीतू के साथ थीं.
आलिया और रणबीर की बात करें तो दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. फिल्मों में भी साथ काम कर रहे हैं. दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्राह्मास्त्र में साथ दिखेंगे.