एक्टर अजय देवगन और काजोल मुंबई के एक आलीशान बंगले में रहते हैं. अब उनके बंगले को आलीशान इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हैं जिन्हें देख कोई भी इंप्रेस रह जाए.
बॉलीवुड के इस कपल ने अपने बंगले का नाम शिवशक्ति रखा हुआ है. बंगले की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख हर कोई तारीफ करने को मजबूर हो रहा है.
तस्वीरों में बंगले के प्राइवेट एरिया से लेकर खूबसूरत स्टेयरकेस तक, कई चीजे मौजूद हैं. खुद काजोल ने स्टेयरकेस वाले एरिया को काफी ज्यादा पसंद करती हैं. उनकी कई तस्वीरें वहीं क्लिक हुई हैं.
इसके अलावा बंगले में लिविंग रूम भी काफी बड़ा रखा गया है. व्हाइटडायनिंग सेट, सिटिंग एरिया और एक खूबसूरत सी कांच की विंडो बंगले की हाइलाइट बन गई हैं.
सिर्फ यही नहीं बंगले के अंदर ही एक जिम भी बनवा लिया गया है. लॉकडाउन में अजय का जो वर्कआउट वीडियो वायरल रहा था, वो इसी जिम में शूट किया गया था.
वैसे बंगले में सभी की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसी वजह से चार बेडरूम देखने को मिलते हैं. घर के सभी सदस्यों को एक अलग रूम दिया गया है. ऐसे में सभी को भरपूर स्पेस मिल जाता है.