एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने छोटे बेटे जेह को लेकर खबरों में हैं. उनके बेटे का पूरा नाम जहांगीर है. इस नाम को लेकर करीना ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. इसी सब के बीच उन्होंने जेह की एक तस्वीर शेयर की है.
(फोटो में तैमूर के साथ करीना)
करीना ने अपने छोटे बेटे की झलक फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में जेह का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन जेह की एक्टिविटी नोटिस की जा सकती है. वो अपने पैरों को चला रहे हैं.
इसी के साथ करीना ने मॉर्निंग ब्रेकफास्ट की फोटो भी शेयर की है. ब्रेकफास्ट में करीना एवोकैडो और चेरी टोमाटो खा रही हैं. उनकी ब्रेकफास्ट प्लेट के साइड में जेह भी लेटे हुए हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा-Breakfast with Sophie the giraffe. जेह ने अपने हाथ में जिराफ का एक टॉय लिया हुआ है.
बता दें करीना और सैफ ने फरवरी 2021 में बेटे का स्वागत किया. करीना ने अभी तक बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है. वो अपनी प्राइवेसी मेंटेन करने की कोशिश कर रही हैं.
हाल ही में करीना नए अपनी एक बुक लॉन्च की है, इसमें उन्होंने अपने दोनों बच्चों के वक्त का प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस शेयर किया है. करीना की बुक प्रेग्नेंसी बाइबिल के नाम को लेकर भी विवाद हुआ था.
पहले करीना के बड़े बेटे के नाम तैमूर को लेकर विरोध हुआ था. और अब छोटे बेटे के नाम जहांगीर को लेकर भी आलोचना की जा रही है. वहीं स्वरा भास्कर जैसे कुछ स्टार्स करीना का सपोर्ट करते हुए ट्रोल्स की क्लास लगा रहे.