फिल्मी सेलिब्रिटीज की वेडिंग्स हमेशा से ही लाइमलाइट में रही हैं. कई स्टार्स पैपराजी और ज्यादा खबरों से बचने के लिए अपनी शादी विदेशों में करते हैं. बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी अपनी शादी तुर्की में की थी. उन्होंने बिजनेसमैन निखिल जैन संग फेरे लिए थे. लेकिन अब उनके रिश्ते में दूरियां आ गई हैं. नुसरत जहां ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी शादी मान्य नहीं है तो तलाक का सवाल ही नहीं उठता.
नुसरत का कहना है, 'एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है. क्योंकि ये एक Interfaith Marriage (दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरुरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
बॉलीवुड के ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी ग्रैंड शादी को प्राइवेट रखने के लिए विदेश में शादी की.
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी भी जबरदस्त चर्चा में रहीं. दोनों की शादी इटली के लेक कोमो में सम्पन्न हुई. 14-15 नवंबर 2018 को दोनों की शादी हुई. इसके बाद भारत आकर उन्होंने रिसेप्शन की ग्रैंड पार्टी दी.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अचानक अपनी शादी से सभी को चौंका दिया था. 11 दिसंबर 2017 में उन्होंने इटली के टसक्नी के लग्जरी रिजार्ट में शादी की. जिस रिजॉर्ट में उनकी शादी हुई वो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टूरिस्ट डेस्टिनेशन में गिनी जाती है. इटली में शादी के बाद उन्होंने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन दिया. दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं. दोनों के अब एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है.
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने भी सीक्रेटली शादी की थी. उनकी शादी भी इटली में हुई थी. आदित्य काफी प्राइवेट पर्सन हैं, इसीलिए उन्होंने अपनी शादी को भी काफी प्राइवेट रखा. 21 अप्रैल 2015 में दोनों की शादी हुई. रानी और आदित्य के भी एक बेटी है. नाम है आदिरा.
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी अपनी शादी की न्यूज से फैंस को सरप्राइज किया था. उनकी शादी अमेरिका के लॉस एंजेलस में हुई थी. प्रीति की शादी यूएस बेस्ड Gene Goodenough से हुई है. ये शादी मार्च 2016 में हुई.
एक्टर आफताब शिवदासानी की शादी Nin Dusanj संग हुई है. दोनों श्रीलंका गए और वहीं दोनों ने शादी कर ली थी. इसके बाद 5 जून 2014 को उन्होंने रजिस्टर मैरिज की. उनकी शादी Tangalle के एक रिजॉर्ट में हुई थी.
एक्ट्रेस सुरवीन चावला की व्हाइट वेडिंग हुई. उन्होंने अक्षय ठक्कर संग शादी की. ये शादी Northern Italy में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 2013 में मिले और 2015 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की.