फिल्म दंगल से स्टार बनीं फातिमा सना शेख इन दिनों वेकेशन पर हैं. काम से ब्रेक लेकर वो खुद के साथ समय बिता रही हैं. पहाड़ों में नेचर के बीच चिल कर रही हैं. इंस्टा पर फातिमा ने वेकेशन की झलक दिखाई है.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh
उनका बोल्ड अंदाज भी फैंस को देखने को मिल रहा है. वो बिकिनी में नजर आ रही हैं. फातिमा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो ऊंचे पहाड़ से नीचे नदी में छलांग लगाती हैं.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh
हालांकि ऐसा करना उनके लिए इतना आसान नहीं था. इतनी ऊंचाई से पानी में छलांग लगाने की हिम्मत जुटाने में फातिमा को करीबन 20 मिनट लगे. आखिरकार उन्होंने ये कर दिखाया.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh
फातिमा ने कैप्शन में बताया कि जिस मोमेंट आप हवा में होते हो, ठीक पानी में गिरने से पहले, वो समय बहुत लंबा और भयानक होता है. क्योंकि डूबने का खौफ आपको डराता और कंफ्यूज करता है.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh
वो आगे लिखती हैं- उन चंद सेकेंड्स में मैंने डर को एड्रिनलीन में तब्दील होते हुए फील किया है. खुद को उस शिफ्ट से गुजरते हुए देखना मजेदार था. उसके बाद डर का स्विच ऑफ हो गया. मैंने 4 बार पानी में छलांग लगाई.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh
फातिमा ने माना कि पानी में कूदना कभी भी डरावना नहीं था. लेकिन जंप करने से पहले जो कहानियां उन्होंने अपने दिमाग में बुनी थी वो डरावनी थी. इसलिए उतना सोचने का नहीं. बस कूद जाओ.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh
फातिमा ने वाटरफॉल के ठंडे पानी में एंजॉय करती हुई अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. वो ब्लैक बिकिनी पहन पानी में चिल कर रही हैं.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh
कैप्शन में फातिमा ने लिखा- डेढ़ घंटे की चढ़ाई के बाद वॉटरफॉल मिला और उसका ठंडा पानी. बेस्ट डे. बिकिनी पहन एक्ट्रेस झरने के नीचे खड़े होकर पोज देती दिखीं.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh
फातिमा की खूबसूरती से फैंस के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. उनकी पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के कमेंट आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीरों को देखकर हार्ट और फायर इमोजी बनाए हैं.
Photo: Instagram @fatimasanashaikh