scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

24 साल की एक्ट्रेस ने पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस, रुकी फैन्स की धड़कनें, बोले- तौबा तौबा...

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 1/8

24 साल की अवनीत कौर, अपने स्टाइलिश अंदाज और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. जो अवनीत पहनती हैं, वो इस उम्र की कोई भी एक्ट्रेस पहनकर फोटोशूट करवाने के गट्स नहीं रखती. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 2/8

अवनीत ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं. इन फोटोज में एक्ट्रेस को ट्रांसपेरेंट बॉडी फिटेड गाउन पहने देखा जा सकता है. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 3/8

इस गाउन पर सुरोस्की से काम हुआ है. शोल्डर्स पर भी सुरोस्की लगी है जो उनके आउटफिट में चार चांद लगा रही है. फ्रंट से डीप नेक है. 

Advertisement
अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 4/8

अवनीत ने इसके साथ ओपन हेयर रखे हैं. हैवी मेकअप किया है और न्यूड शेड लिपस्टिक और ग्लॉस लगाया हुआ है. हाथ में डायमंड ब्रेस्लेट पहना है. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 5/8

अवनीत के बोल्ड अंदाज को देख फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज हो रही हैं. वो कह रहे हैं कि एक अवनीत ही हैं जो ऐसे कपड़े पहनकर शूट करवा सकती हैं. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 6/8

स्टाइल और फैशन सेंस में अवनीत अच्छी-अच्छी मॉडल्स को भी फेल करती नजर आती हैं. ओरी ने तौबा-तौबा लिकर अवनीत की फोटोज पर कॉमेंट किया है. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 7/8

अवनीत की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस का सिजलिंग अंदाज लाइमलाइट में आया हुआ है.

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 8/8

वर्कफ्रंट की बात केरं तो अवनीत के पास अभी के लिए कोई फिल्म नहीं है, लेकिन इन्हें आखिरी बार शांतनु माहेश्वरी के साथ फिल्म 'लव इन वियतनाम' में देखा गया था. 

Advertisement
Advertisement