scorecardresearch
 

Salman ने बचाई राखी की टूटती शादी, 'दबंग खान' ने कॉल पर ऐसा क्या कहा? आदिल ने माना निकाह-हाथ जोड़कर मांगी माफी

आदिल तो राखी और अपने निकाह को झूठा बता चुके थे. लेकिन फिर सलमान खान ने उनसे कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद आदिल ने दुनिया के सामने राखी को अपनी पत्नी के तौर पर एक्सेप्ट किया. सलमान और आदिल के बीच क्या बात हुई आइए जानते हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत, आदिल और सलमान खान
राखी सावंत, आदिल और सलमान खान

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में खुशियां लौट आई हैं. राखी के हसबैंड आदिल खान ने आखिरकार एक्ट्रेस संग अपनी शादी को कुबूल कर लिया है. आदिल ने पहले तो राखी संग अपने निकाह को मानने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन फिर उन्होंने दुनिया के सामने राखी और अपनी शादी की बात को एक्सेप्ट करके इस पूरे ड्रामे पर फुल स्टॉप लगा दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आदिल ने राखी संग अपनी शादी को सलमान खान के कहने पर स्वीकार किया है. 

सलमान खान ने आदिल को की कॉल

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. आदिल तो राखी और अपने निकाह को झूठा बता चुके थे. लेकिन फिर सलमान खान ने उनसे कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद आदिल ने दुनिया के सामने राखी को अपनी पत्नी के तौर पर एक्सेप्ट किया. 

पैपराजी संग बात करते हुए राखी ने बताया कि आदिल के पास सलमान खान का फोन आया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी पटरी पर लौटी है. राखी ने कहा कि भाई ( सलमान) आदिल से मिले भी हैं. इनके पास भाई का फोन भी आया. भाई के होते हुए ये मना कर सकते हैं क्या बहन से शादी करने का? राखी ने कहा- सलमान भाई का फोन आया था. पूछो ना इनको. भाई हैं मेरे. सलमान खान का जीजा है ये...उनका दामाद है.   

Advertisement

 

सलमान ने आदिल से क्या कहा?

आदिल ने भी इस बारे में जानकारी दी कि सलमान खान ने उन्हें कॉल करके बात की थी. आदिल ने कहा- हां सलमान खान का कॉल आया था. उन्होंने मुझसे कहा जो भी है स्वीकार करो. अगर एक्सेप्ट करना है तो मान ले वरना मना कर दे. लेकिन जो सच है उसे स्वीकार कर और फेस कर. इसके बाद राखी आगे कहती हैं- दूसरे से प्रेशर आया तो कुबूल किया कुछ बीवी के प्रेशर से भी कुबूल किया करो.

आदिल ने राखी से मांगी माफी

वहीं, एक दूसरे वीडियो में पैपराजी संग बात करते हुए आदिल ने कहा- उन्हें निकाह कुबूल है. आदिल ने ये भी कहा कि हां उन्होंने राखी संग शादी की है और राखी उनकी बीवी हैं. इसके बाद आदिल हाथ जोड़कर राखी से माफी भी मांगते हैं. वहीं, राखी कहती हैं कि 'सलमान खान ने मेरा घर बसा दिया. आदिल, मेरे हसबैंड मान गए हैं.' आदिल के शादी एक्सेप्ट करने से राखी की खुशियां लौट आई हैं. वो अब एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजारना चाहती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement