बिग बॉस 16 हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले लड़ाई-झगड़े दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी बिग बॉस हाउस के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स माने जा रहे हैं. प्रियंका अगर बिग बॉस हाउस की क्वीन हैं, तो शिव घर के चाणक्य. इसमें कोई दोराय नहीं कि शिव सोच-समझकर बोलते हैं. पर कई बार उन्हें दूसरे के रिलेशनशिप पर सवाल उठाते देखा जाता है. आइये जानते हैं जो शिव दूसरों के रिश्ते को फेक बताते हैं. वो खुद किसके प्यार में हैं और क्या है उनका रिलेशनशिप स्टेटस.
बिग बॉस में हुआ था शिव को प्यार
शिव ठाकरे अकसर प्रियंका-अंकित, टीना-शालीन और गौतम-सौंदर्या के रिश्ते पर बात करते हैं. शिव का मानना है कि टीना और शालीन कैमरे के लिये लव एंगल क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं. पर शायद शिव ये भूल गये कि उन्हें भी बिग बॉस हाउस में ही प्यार हुआ था. शिव ठाकरे MTV Roadies समेत कई रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. शिव को बिग बॉस मराठी 2 में भी देखा गया था. वो सीजन 2 के विनर रहे. शो में ही उनकी मुलाकात वीणा जगतापस से हुई थी. वीणा और शिव पहले अच्छे दोस्त बने और फिर प्यार हो गया.
कौन हैं वीणा जगतापस
बिग बॉस हाउस में रहते हुए शिव और वीणा बेहद करीब आ गये थे. इनकी केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया. शिव के बारे में लगभग हर किसी को पता है, लेकिन बहुत कम लोगों को वीणा की जानकारी है. असल में वीणा जगतापस एक एक्ट्रेस-मॉडल हैं, जिन्होंने बिग बॉस मराठी 2 में हिस्सा लिया था. वीणा मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ है.
बिग बॉस के अलावा वीणा ये रिश्ता क्या कहलाता में भी दिखाई दे चुकी हैं. एक्टिंग के अलावा वीणा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर ही वीडियो-फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
क्या होगा वीणा-शिव का ब्रेकअप?
ये सबको पता चल चुका है कि वीणा और शिव की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी. पर अब उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? शो से बाहर निकलने के बाद वीणा-शिव का रिश्ता कुछ दिन अच्छा चला. पर हाल ही में उनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. हालांकि, शिव और वीणा ने अभी अपने ब्रेकअप को ऑफिशियल नहीं किया है. पर ऐसा माना जा रहा है कि दोनों अब साथ नहीं हैं.
शिव और वीणा का ब्रेकअप हुआ या नहीं. वो पता नहीं, पर सवाल ये है कि जब उन्होंने खुद बिग बॉस हाउस में किसी से प्यार किया, तो भला वो कैसे दूसरों के रिश्ते पर सवाल उठा सकते हैं.