scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: साजिद खान की 'दासी' बनने से अर्चना गौतम का इनकार, भड़के शिव ठाकरे ने फेंके कपड़े, बोले- अब तू रोएगी

बिग बॉस 16 का धमाकेदार प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में साजिद खान अर्चना से उनका काम करने को कहते हैं. लेकिन अर्चना काम करने से मना कर देती हैं. अर्चना कहती हैं- जिनकी कम ड्यूटी हैं आप उनको बोलिए. अर्चना आगे कहती हैं- मैं यहां दासी बनने थोड़ा ना आई हूं. इस बात को लेकर घर में बवाल हो जाता है.

Advertisement
X
अर्चना गौतम और साजिद खान
अर्चना गौतम और साजिद खान

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की ड्रामा क्वीन अर्चना गौतम ने शो में दोबारा एंट्री करते ही सबकी नाक में दम कर दिया है. अर्चना हर किसी से डंके की चोट पर पंगे ले रही हैं. हमेशा किचन में काम करने का बहाना ढूंढने वाली अर्चना ने अब साजिद खान की कैप्टेंसी में किचन में काम करने से ही साफ इनकार कर दिया है. 

साजिद खान संग भिड़ीं अर्चना

बिग बॉस 16 का धमाकेदार प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में साजिद खान अर्चना से उनका काम करने को कहते हैं. साजिद ने अर्चना से कहा- सब अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, तुझे भी काम करना पड़ेगा. लेकिन अर्चना काम करने से मना कर देती हैं. अर्चना कहती हैं- जिनकी कम ड्यूटी हैं आप उनको बोलिए. अर्चना आगे कहती हैं- मैं यहां दासी बनने थोड़ा ना आई हूं. 

अर्चना का ये रवैया देखकर साजिद खान गुस्से में आग बबूला हो जाते हैं. वो गुस्से में अर्चना को किचन से बाहर निकलने को कहते हैं. अर्चना के दासी कमेंट पर प्रियंका भी तगड़ा जवाब देती हैं. प्रियंका अर्चना पर तंज कसते हुए कहती हैं कि अगर तुम यहां दासी बनने नहीं आई हो तो फिर हम आपको महारानी भी नहीं बनने देंगे. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शिव ने दी अर्चना को वॉर्निंग

अर्चना जब से शो में वापस आई हैं, वो लगातार खाने और किचन ड्यूटी को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते हुए नजर आ रही हैं. ऐसे मे पूरा घर एक बार फिर से अर्चना के खिलाफ होता नजर आ रहा है. 

अर्चना की मनमानी और रवैये से परेशान होकर शिव ठाकरे ने भी उन्हें सबक सिखाने की पूरी प्लानिंग कर ली है. शिव अर्चना को वॉर्निंग देते हैं कि अगर वो सुधरी नहीं तो शाम तक वो उन्हें रूला देंगे. शिव ठाकरे अर्चना को सबक सिखाने के लिए उनके कपड़े फेंकने लगते हैं और कहते हैं- अब तू रोएगी. शिव की हरकत पर अर्चना भड़कते हुए कहती हैं- तेरे कपड़े फाड़ दूंगी मैं. 

अर्चना गौतम ने शो की पूरी लाइमलाइट अपने नाम की हुई है. घर में सबसे ज्यादा झगड़े अर्चना ही करती हैं. वे फ्रंट फुट पर बेबाकी से अपना गेम खेल रही हैं. हालांकि, कई लोगों को अर्चना का इतना ज्यादा चिल्लाना और लड़ाई-झगड़ा करना पसंद नहीं आ रहा है. कई यूजर्स अर्चना को इरिटेटिंग भी बताने लगे हैं. अर्चना तो जैसी हैं वैसी ही रहेंगी. अब देखते हैं गेम में वो आगे क्या धमाल मचाती हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement