scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: वीकेंड पर रिलीज हुआ 'गगरी' गाना, इंटरनेट पर मचाई धूम, दीवाने हुए फैंस

भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा एक बार फिर से इस वीकेंड धमाकेदार गाना 'गगरी' लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है. राकेश मिश्रा ने इस गाने को खूबसूरत आवाज की मलिका प्रियंका सिंह के साथ गाया है, जिसकी ऑडियंस जमकर सराहना कर रही है.

Advertisement
X
भोजपुरी गाना गगरी
भोजपुरी गाना गगरी

भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा अपने गाने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से वो इस वीकेंड धमाकेदार गाना 'गगरी' लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है. राकेश मिश्रा का यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल और एंटरटेनिंग है. गाने पर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे हैं. 

इंटरनेट पर छाया गाना

राकेश मिश्रा ने इस गाने को खूबसूरत आवाज की मलिका प्रियंका सिंह के साथ गाया है, जिसकी ऑडियंस जमकर सराहना कर रही है. गाने को खूब व्यूज भी मिल रहे हैं. 'गगरी' गाने की मेकिंग भी बेहद खास और नायाब है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हुआ है. गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और मॉडल दिव्या रहालन ने धमाकेदार डांस किया है. उनके लटकों-झटकों पर फैंस फिदा हो रहे हैं. गाने में राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री उनके साथ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

 

सिंगर ने की गाने पर रील्स बनाने की अपील

इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा- गाना मजेदार है और मजेदार है इसकी मेकिंग. इसलिए मैं अपने चाहनेवालों से उम्मीद करूंगा कि वो इस गाने को खूब बड़ा हिट बनाएं और अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें. उन्होंने कहा कि वो हर बार गाने में अलग अंदाज के साथ दर्शकों के सामने पेश होते हैं, ताकि मनोरंजन का वाइव बना रहे और लोग गाने को बार-बार सुनें.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है. गीत संगीत के साथ-साथ इसकी वीडियो मेकिंग भी आपको खास नजर आने वाली है. इसलिए इस गाने को खूब प्यार दें और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों और दोस्तों को शेयर करें. राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने पर भोजपुरी ऑडियंस से रील्स बनाने की भी अपील की है. 

 

आपको बता दें कि राकेश मिश्रा का गाना 'गगरी' आई एफ ए म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके म्यूजिक वीडियो में दिव्या रहालन अपनी हसीन अदाओं से फैंस को लुभाती नजर आ रही हैं. गाने के गीतकार आजाद सिंह हैं और संगीतकार विशाल सिंह. गाने के पी आर ओ Ranjan Sinha हैं, जबकि निर्देशक आशीष सत्यार्थी और डीओपी राहुल यादव हैं. कोरियोग्राफर अनुज मौर्य और वीएफएक्स विवेक एडिटर हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement