scorecardresearch
 
Advertisement
भोजपुरी

कौन हैं मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी सुरभि? लाइमलाइट से रहती हैं दूर

मनोज तिवारी, सुरभि तिवारी
  • 1/8

बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. ये खबर लगभग सबको पता चल चुकी है. खुशी के मौके पर मनोज तिवारी को बधाईयां भी मिल रही हैं. 

 

मनोज तिवारी, सुरभि तिवारी, सान्विका
  • 2/8

अब आपको वो बताते हैं जो शायद कम लोगों को पता है. आज बातें होंगी मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी के बारे में. मनोज तिवारी की वाइफ होने के बावजूद सुरभि लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इसलिये उन्हें थोड़ा करीब से जानना बनता है. 

मनोज तिवारी, सुरभि तिवारी
  • 3/8

पहली पत्नी रानी तिवारी से तलाक लेने के बाद मनोज तिवारी ने 2020 में सुरभि से शादी करके नया सफर शुरू किया था. सुरभि से शादी करने के बाद उनकी एक बेटी हुई, जिसका नाम सान्विका है. बेटी के जन्म के बाद मनोज तिवारी ने उनकी दूसरी शादी का खुलासा किया था. 

Advertisement
सुरभि तिवारी
  • 4/8

मनोज तिवारी की वाइफ पटना की रहने वाली हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर भी हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होने के साथ-साथ वो Trustee of Mridul Foundation को भी संभालती हैं. 

मनोज तिवारी, सुरभि तिवारी
  • 5/8

सुरभि बतौर सोशल वर्कर जरूरतमंदों की मदद भी करती हैं. इसके अलावा वो Rhiti Productions Pvt. Ltd की डायरेक्टर भी हैं. सुरभि तिवारी ने अपना इंस्टाग्राम प्राइवेट किया हुआ है. इसलिये वहां से उनकी कोई अपडेट हासिल नहीं हो पाई.

 मनोज तिवारी, सान्विका
  • 6/8

हालांकि, वो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन कुछ बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. लॉकडाउन के वक्त मनोज तिवारी संग शादी करके वो सुर्खियों में आईं. 

 मनोज तिवारी, बेटी सान्विका, रीति तिवारी
  • 7/8

मनोज तिवारी अकसर ही अपनी बेटियों और पत्नी संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. मनोज तिवारी की पहली पत्नी रीना से उनकी एक बेटी हुई थी, जिसका नाम रीति तिवारी है. 

मनोज तिवारी
  • 8/8

अब वो तीसरी बार पिता बनने के लिये एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. मनोज तिवारी और सुरभि को एक बार फिर पेरेंट्स बनने के लिये ढेरों बधाईयां. कपल की खुशियां यूंही बरकरार रहे. 

(PHOTOS: manoj tiwari Instagram, surbhi tiwari twitter)

Advertisement
Advertisement