scorecardresearch
 
Advertisement
भोजपुरी

छठ पर आम्रपाली ने किया सोलह श्रृंगार, किसके नाम का लगाया सिंदूर? उठे सवाल

आम्रपाली दुबे
  • 1/8

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फैंस के दिल में बसती हैं. लेकिन उनके दिल में कौन हक जमाकर बैठा है, इस बारे में वो कभी बात नहीं करती हैं. वो अक्सर अपनी कातिलाना मुस्कान से लोगों का दिल जीत लेती हैं. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे
  • 2/8

आम्रपाली ने अब छठ के मौके पर ऐसी फोटोज शेयर कर दी हैं कि उन्हें देख यूजर्स कहने लगे हैं कि किसके नाम का सिंदूर लगा लिया. अब शादी कर ही लो. वहीं उनकी अदाओं ने तो फैंस को दीवाना ही बना लिया. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे
  • 3/8

दरअसल, आम्रपाली ने नाक से लेकर मांग तक बिहार का पारंपरिक ऑरेंज रंग का सिंदूर लगाया. महापर्व छठ पूजा पर नाक में नथ, गले में मंगलसूत्र के साथ पीले रंग की साड़ी में वो नई नवेली दुल्हन सी सजीं दिखाई दीं. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

Advertisement
आम्रपाली दुबे
  • 4/8

सोलह-श्रृंगार किए आम्रपाली ने फैंस को छठ की बधाई दी. एक्ट्रेस ने अलग अलग अदाएं दिखाती खूब सारी फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा कि- सबको छठ पूजा की अत्यंत शुभकामनाएं और बधाई. छठी मैया की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे. जय छठी मैया.  

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे
  • 5/8

आम्रपाली की इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. वो इतनी सुंदर और क्यूट लग रही हैं कि यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूजर्स उन्हें ब्यूटी क्वीन कह रहे हैं. वहीं कुछ उनके सिंदूर लगाने पर सवाल उठा रहे हैं. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे
  • 6/8

यूजर्स ने लिखा है कि हमें पता है कि आजकल सबकी अपनी-अपनी चॉइस है लेकिन सिंदूर लगाना और कुछ रीति-रिवाज सिर्फ पिक्चर्स के लिए नहीं होना चाहिए. थोड़ी रिस्पेक्ट तो देनी चाहिए. वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि इन्होंने शादी कर ली है क्या?

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे
  • 7/8

दरअसल, आम्रपाली ने असल में छठ पूजा के लिए नहीं बल्कि शूट के लिए सिंदूर लगाया था. उनका हाल ही में निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव संग एक गाना दउरा में दीया बार बलम रिलीज हुआ है. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे
  • 8/8

छठ के मौके पर रिलीज हुए इस गाने में आम्रपाली निरहुआ की पत्नी बनी हैं, और छठ पूजा करती हैं. हालांकि, असल जिंदगी में भी दोनों की नजदीकियों की खूब चर्चा होती है. दोनों अपने रिश्ते को दोस्ती बताते हैं, लेकिन माना जाता है कि आम्रपाली ने एक्टर के इंतजार में ही अभी तक शादी नहीं की है.

Photo: Instagram @aamrapali1101 

Advertisement
Advertisement