कल से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. अगर आपके भी राज्य में चुनाव आ रहे हैं तो अपना वोटर आईडी कार्ड तैयार रखें लेकिन अगर आपके वोटर कार्ड नहीं है तो आप कैसे वोट दे सकते हैं? अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है और आप ये सोच रहे हैं कि बिना वोटर आईडी कार्ड आप अपना वोट कैसे डालेंगे तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं. मतदान करने के लिए आप दूसरे डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो अपने आधार कार्ड के जरिये आप अपना मतदान कर सकते हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.