बनारस के लिए निकल चुके हैं अरविंद केजरीवाल. मोदी से मुकाबले के लिए पूरी तरह से कमर कस कर. चुनावी अभियान की शुरुआत बेनियाग की रैली से करने वाले हैं. इसके साथ ही बढ़ गई है बनारस में चुनावी गहमागहमी.आइए देखते हैं बनारसी अखाड़े में समीकरण कैसे बन रहे हैं. मोदी के खिलाफ अगर केजरीवाल दिल्ली का दांव आजमाने की कोशिश करंगे तो वो कितने कामयाब होंगे...