वोटर गंगा किनारे वाला की टीम पहुंच चुकी है राम विलास पासवान के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में. बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान है. लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार हाजीपुर की सीट से पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है. इस सीट पर राम विलास पासवान 8 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. साल 2014 के चुनाव में यहां नंबर दो पर कांग्रेस और नंबर तीन पर JDU रही थी. हाजीपुर में हमने वोटरों से जाना कि 5 सालों में इस लोकसभा क्षेत्र में कितना काम हुआ, सांसद राम विलास पासवान लोगों की उम्मीदों पर कितना खरे उतरे हैं? आज के इस एपिसोड में हम जानेंगे हाजीपुर के लोगों का सियासी मूड. देखिए वोटर गंगा किनारे वाला श्वेता सिंह के साथ.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
In this episode of Voter Ganga Kinare Wala, the team has reached the constituency of Ram Vilas Paswan, Hajipur. In this episode we will try to find out the views of the voters about their MP Ram Vilas Paswan. We will find out the political views of the voters of Hajipur. We will also try to find out that did anything change in the last five years here? Watch Voter Ganga Kinare Wala with Shweta Singh.