दिल्ली विधानसभा चुनाव में हर क्षेत्र का अपना मिजाज होता है. यहां के सियासी समीकरण और जातिगत गणित भी बहुत अहम भूमिका चुनावों में निभाते हैं. दक्षिण दिल्ली के लोगों ने सर्वे में बताया कि वे किसे सबसे अच्छा नेता मानते हैं और किसकी सरकार बनते देखना चाहते हैं.
South Delhi voters Survey