राजतिलक का काफिला राजस्थान में अब जोधपुर पहुंच गया है. जोधपुर अपनी पुरानी हवेलियों, पुराने महलों और पत्थरों के लिए मशहूर है. जोधपुर को चार्टेड अकाउंटेंट की खान भी कहा जाता है. हर पार्टी यहां वादे तो बड़े कर रही है, लेकिन जनता के बीच सवाल भी बहुत हैं.