प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन दाखिल किया है. कल काशी में मेगा शो करने के बाद आज प्रधानमंत्री ने नामांकन के जरिये एनडीए का शक्ति प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री आज पहले वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे, उसके बाद वाराणसी के रण में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना नामांकन किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले और उन्हें संबोधित किया. खास बात ये रही कि पीएम ने कार्यकर्ताओं को बड़े ही रोचक और मजाकिया ढंग से टिप्स दिए.
Prime Minister Narendra Modi filed his nomination papers for the 2019 Lok Sabha elections from the Varanasi constituency today. PM Modi filed his nomination in Collectorate. Before that PM met and addressed the party workers. In this meeting, PM Modi gave some interesting tips to party workers in a funny way.