चुनावी मौसम अपने पूरे शबाब पर है और नेताओं की भाषा मर्यादा की सीमाएं लांघकर धारदार हो गई है. एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने की जल्दबाजी में जुबान कब फिसल जाए पता ही नहीं चल रहा. बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने तो एक चुनावी सभा में कह दिया कि कांग्रेस मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम हो गई है.