रिकॉर्ड जीत हासिल कर केंद्र की सत्ता में काबिज होने जा रहे नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया. अहमदाबाद में विजय रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगर उनके जरिए देश का कुछ भला होता है तो इसका सारा श्रेय गुजरात को जाता है क्योंकि इसी राज्य ने उनका कद बढ़ाया और आगे बढ़ना सिखाया.