हर वार्ड कुछ कहता है की खास पेशकश में देखिए कि मुंडका विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले कमरुद्दीन नगर, रानीखेड़ा, नांगलोई, निलोठी के साथ-साथ देवली की जनता क्या चाहती है. वहां के बाशिंदे सरकार और नगर निगम सी कैसी अपेक्षाएं रखते हैं. कैसे वे इलाके के कूड़े से परेशान हैं. कैसे उन्हें पीने का साफ पानी तक नहीं मिलता. देखें वीडियो...