बीजेपी नेता और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी के नाम की लहर है, पूरा देश विकास की ओर चलना चाहता है. रवि किशन ने कहा कि मैंने 120 सभाएं की, उसमें लोगों के रिएक्शन से साफ था कि हम लोग काफी बड़े अंतर से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी का विश्वास तोड़ते हैं, और आपकी कथनी और करनी में अंतर होगा तो आम आदमी पार्टी जैसा ही हाल होगा. रवि किशन ने कहा कि अगर केजरीवाल आंदोलन करते हैं तो जनता के जनादेश के खिलाफ आंदोलन होगा. ये पिछड़ेपन वाली बातें हैं, देश अब नहीं उलझेगा. चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले हंसराज हंस ने कहा कि मोदी जी ने चुनावी वादों को पूरा किया है, लोगों को यकीन है कि उन्हें एक फरिश्ता मिला है. हंसराज हंस ने मनोज तिवारी, अमित शाह और पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है. मोदी ने सबका साथ सबका विकास की बात को निभाया है.