एमसीडी चुनाव में जनता के मुद्दे पर मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू की बात की जाती है. पिछले वर्ष डेंगू-चिकनगुनिया की दिल्ली त्रस्त थी और त्रासदी के उस दौर में बीजेपी व आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही थी. आज भी बीजेपी का यही आरोप है कि AAP एमसीडी को फंड नहीं देती, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार व्याप्त है. दिल्ली के दंगल पर देखें 'आज तक' की खास पेशकश.