दिल्ली में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली 12 मई को मतदान करेगी. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. आजतक संवाददाता पंकज जैन ने अरविंद केजरीवाल से बात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी साफ करें उनके पाकिस्तान से क्या रिश्ते हैं? इमरान खान क्यों चाहते हैं वह प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने दिल्ली में चल रहे सीलिंग के मुद्दे पर भी अपनी बात कही. देखें वीडियो.