scorecardresearch
 
Advertisement

संकल्प पत्र जारी कर बोले PM मोदी- देश के विकास की दिशा में किया काम

संकल्प पत्र जारी कर बोले PM मोदी- देश के विकास की दिशा में किया काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश के लोगों ने उनपर विश्वास रखा. उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में जन के मन की बात है. प्रधानमंत्री बोले कि इसमें 3 प्रमुख बातों का उल्लेख किया गया है, राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है अंतोद्य हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है. उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में समय भी दिया गया है, ताकि 2022 तक लक्ष्यों को पूरा किया जा सके. PM ने ऐलान किया कि हम अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे, जिसके तहत पानी के इस्तेमाल पर बात की जाएगी.

The Bharatiya Janata Party(BJP) has released the 48 page manifesto for the Lok Sabha elections 2019. In its manifesto BJP promises major thrust on farmers, small traders, national security among other perks. Prime Minister Narendra Modi said BJP have set 75 well defined resolutions in the manifesto for the 2019 Lok Sabha elections to be fulfilled in a time bound manner.

Advertisement
Advertisement