लोकसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. चुनाव से पहले भी भाजपा की जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे. तमाम एग्जिट पोल ने एनडीए की जीत का दावा किया था और रिजल्ट की घोषणा के साथ ही यह साफ भी हो गया कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक बार फिर मौका दिया है. इस चुनाव में कई ऐसे मुद्दे थे जो पूर्ण रूप से हावी रहे, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी इन्हीं मुद्दों को जनता के बीच रखा और बात की. चुनावी इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय जनता पार्टी को इतनी सीटें मिली हों. वीडियो देखें और जानिए उन मुद्दों के बारे में.