विदिशा लोकसभा सीट देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां की सांसद हैं. विदिशा बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है. यहां से राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सांसद रह चुके हैं. सुषमा स्वराज यहां से लगातार दो चुनाव जीत चुकी हैं. 2014 के पहले 2009 के चुनाव में भी उन्होंने यहां पर जीत हासिल की थी. इस बार विदिशा से बीजेपी किसको मैदान में उतारेगी ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि सुषमा स्वराज लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ले चुकी हैं.