पहले दौर का मतदान शुरू हुए दो घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है. बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट हुआ है. जिसमें कोई घायल नहीं है. मतदान से पहले सुबह करीब 4 बजे नारायणपुर एक धमाके की आवाज़ से दहल उठा. ये धमाका उस वक्त हुआ जब आईटीबीपी के जवान मतदान कराने के लिए बूथ पर जा रहे थे. हालांकि इस ब्लास्ट में कोई नुकसान नहीं हुआ. इस धमाके को IED ब्लास्ट बताया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि नक्सली मतदान केंद्रों पर जाने वाले आईटीबीपी के जवानों को निशाना बनाने की फिराक में थे. इसी को ध्यान में रखकर ये धमाका उस वक्त किया गया, जब ITBP के जवान बूथ की तरफ रवाना हो रहे थे. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The first phase of voting for the 2019 Lok Sabha election is underway. Today, voting is being held in 20 states for 91 Lok Sabha seats. Just a few hours before the polling, an IED blast was reported in Narayanpur district of Chhattisgarh. No one was injured in the blast. Around 4 am, ITBP troops were on their way to the polling station. At that very moment, the incident happened. Naxals had earlier called for the boycott of the general elections. See video.