पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आरोल लगाया है कि बीजेपी ने पुलवामा हमले का राजनीतिकरण किया है. कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक समेत सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष समेत तमाम राजनेता लगातार राजनीतिक सभाएं करने में लगे हैं. खुद प्रधानमंत्री मोदी टीवी पर लाइव हो रहे हैं. इसे राजनीति करना नहीं कहेंगे तो क्या कहें. आर्थिक गति की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है कि लेकिन प्रधानमंत्री एक करोड़ बूथ वर्कर्स को संबोधित में करने लगे रहे. इसकी जगह वह संसद का सत्र बुलाते और पूरे सदन को इसकी जानकारी देते.