वो घड़ी बस आने वाली है, जिसका सबको इंतजार है. आज शाम साढ़े 4 बजे चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस है . 4 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. बंगाल के साथ-साथ असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 6 से 8 चरण में चुनाव हो सकते हैं, जबकि असम में तीन चरणों में मतदान हो सकता है. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान कराए जाने की संभावना जताई जा रही है. बंगाल से हिंसा की खबरें आती रहती हैं ऐसे में चुनाव आयोग के सामने बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए चुनाव करवाना बड़ी चुनौती होगी. वहीं, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग के सामने बड़ी चुनौती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.