उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सपा नेता आजम खान ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि आयोग ने जब उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था उसी समय सजा भी तय कर दी थी. उन्होंने रसीद दिखाते हुए कहा कि मैंने समय से पहले ही नोटिस का जवाब दे दिया था फिर भी आयोग ने जवाब नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए और कहा जिसे सरकार नियुक्त करे वो निष्पक्ष कैसे हो सकता है.