कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर अदालत की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी नोटिस पर सोमवार को अपना जवाब दाखिल किया. जवाब में राहुल ने अपने बयान पर खेद जताया है लेकिन इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को फिर से घेरा है. हलफनामा दाखिल कर अपने जवाब में राहुल ने कहा कि वह राजनीतिक मामले में कोर्ट को बीच में नहीं लाना चाहते, लेकिन बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी अदालत की अवमानना के बहाने से राजनीति कर रही हैं. हालांकि राहुल गांधी ने राफेल बयान पर कोर्ट नोटिस का जवाब दिया है. राहुल ने खेद जताते हुए कहा कि- हलफनामा कानूनी से ज़्यादा राजनीतिक दिख रहा है. ज्यादा जानकारी दे रहें हैं संजय शर्मा.