दिल्ली का जहां दिल बसता है, उसी पुरानी दिल्ली में इन दिनों हंगामा बरपा है. नागरिकता कानून के विरोध में लग रहे नारे और दिन रात चलने वाले धरने इस बार दिल्ली की सियासत में क्या गुल खिलाने वाले हैं, ये जानने के लिए चलिए हमारे साथ पुरानी दिल्ली के सफर पर.