पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में इस बार लोकसभा चुनाव में अनोखे रंग दिखे .मतदान की अपील के लिए युवा मतदाता ने रैप सुनाया. अपने चुनावी गली रैप के जरिए उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने मताधिकार का समझदारी से करें उपयोग. यहां सुनिए चुनावी गली रैप.