सभी को इंतजार है लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना का. सभी की नजरें 23 मई पर टिकी हैं. 23 मई को पता चलेगा कि कौन होगा अगला प्रधानमंत्री. लेकिन उससे पहले कर्नाटक की राजनीति में हलचल मच गई है. आजतक संवाददाता ने बात की बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर से. बातचीत के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) गठबंधन को महामिलावटी बताया है.