2022 का उत्तर प्रदेश का चुनाव अभी महीनों दूर है, लेकिन समीकरणों को साधने की बीजेपी की कवायद शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकातें किन फैसलों में बदलेगी, ये तो कुछ दिनों में साफ होगा. लेकिन संकेत हैं कि उत्तर प्रदेश में अमित शाह का पुराना फॉर्मूला ही आजमाया जाएगा. बीजेपी तो आने वाले चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार है, कांग्रेस क्या कर रही है?