आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद उनके दफ्तर के सामने एक सीसीटीवी लगाया गया है. चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार पंकज गुप्ता ने पूछा है कि आखिर ये कैमरा क्यों लगा है, क्या इसके जरिए आम आदमी पार्टी के दफ्तर और नेताओं पर निगरानी रखी जा रही है.