25 हजार करोड़... ये वो भारी भरकम रकम है जो 2013 के सबसे बड़े सस्पेंस पर लगी है जिससे रविवार को पर्दा उठने वाला है. जी हां! 2014 के सेमीफाइनल कहे जा रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने वाले हैं. तमाम एक्जिट पोल के नतीजे... तमाम दावों... और तमाम अटकलों को खत्म करते हुए जनता का आखिरी फैसला रविवार को आपके सामने होगा. उस फैसले से पहले हम आपको वो तमाम आंकड़े .. और सट्टे का गणित दिखाने जा रहे हैं जो नतीजों की तस्वीर को थोड़ा साफ करते हैं.