scorecardresearch
 

Tehri Garhwal Election Results 2022 Live: टिहरी गढ़वाल जिले के 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, एक पर कांग्रेस जीती

Tehri Garhwal Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: टिहरी गढ़वाल जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 5 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया. वहीं एक सीट कांग्रेस के नाम रही.

Advertisement
X
BJP Flags
BJP Flags
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं
  • इनमें से 5 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की

Tehri Garhwal Results 2022 Live: टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 5 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं प्रतापनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने विरोधियों को पटखनी दे दी.

Deoprayag Assembly Results - देवप्रयाग विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने सिटिंग एमएलए विनोद कंडारी को फिर से टिकट दिया था. और वो फिर से जीत गए. विनोद कंडारी 17,330 सीट मिले. दूसरे नंबर पर उत्तराखंड क्रांति दल के दिवकार भट्ट रहें. उन्हें 14,742 वोट मिले. वहीं कांग्रेस पार्टी यहां पर तीसरे नंबर पर रही.

Deoprayag results 2022

Dhanolti Assembly Results - धनौल्टी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार पहले नंबर पर रहें. उन्हें 22827 वोट मिले. कांग्रेस के जोत सिंह बिष्ट ने 18143 वोट हासिल किया. और वो दूसरे नंबर पर रहें. महावीर सिंह रांगड़ तीसरे नंबर पर रहें. वह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में थे और उन्हें 12644 लोगों ने वोट किया.

Dhanolti results 2022

Ghansali Assembly Results - घनसाली विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. 20949 वोट अपने नाम कर बीजेपी प्रत्याशी शक्ति लाल शाह पहले नंबर पर रहें. वहीं 10664 वोट अपने नाम कर कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह दूसरे नंबर पर रहें.Ghansali Results 2022

Advertisement

Narendranagar Assembly Results - नरेन्द्रनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली. और 1,798 वोटों के अंतर से विधायक चुन लिए गए. यहां से भारतीय जनता पार्टी के सुबोध उनियाल ने 27430 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस के ओम गोपाल 25632 पाकर दूसरे नंबर पर रहें.

Narendranagar Results 2022

Pratapnagar Assembly Results - प्रतापनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस ने यहां से विक्रम सिंह नेगी को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं बीजेपी के विजय सिंह पंवार दूसरे नंबर पर रहें. विक्रम सिंह नेगी को 19131 वोट मिले. जबकि विजय सिंह पंवार ने 16790 वोट हासिल किए.

Pratapnagar Results 2022

Tehri Assembly Results - टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के किशोर उपाध्याय विधायक चुन लिए गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश धनई को सिर्फ 951 वोटों से हरा दिया. किशोर उपाध्याय को 19802 वोट मिले. वहीं दिनेश धनई ने 18851 वोट हासिल किए.

Tehri Results 2022

Advertisement
Advertisement