Dehradun Election Results 2022 Live: देहरादून के 10 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. और अब 10 मार्च को नतीजे घोषित किए गए हैं. इस जिले का चकराता सीट बेहद खास था. क्योंकि यहां से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चुनावी मैदान में थे. खास बात ये रही कि प्रीतम सिंह चकराता सीट से विधायक चुन लिए गए हैं.
Chakrata Results 2022 - चकराता विधानसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 9436 वोट से मात दिया. कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने 36853 प्राप्त किए. वहीं भारतीय जनता पार्टी के राम शरण नौटियाल ने 27417 वोट हासिल किए. और वो दूसरे नंबर पर रहें.

Dehradun Cantt. Results 2022 - देहरादून कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सविता कपूर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 21 हजार वोटों से हरा दिया. कांग्रेस कैंडिडेट सूर्यकांत धस्माना दूसरे नंबर पर रहे. शुरू से ही ये मुकाबला इन दोनों के बीच ही थी. सविता कपूर ने 45492 वोट हासिल किए. वहीं सूर्यकांत धस्माना को 24554 वोट मिले.
Dharmpur Results 2022 - बीजेपी के विनोद चमोली पर धरमपुर विधानसभा सीट के लोगों ने सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. उन्हें 58538 वोट मिले और वो विधायक चुन लिए गए. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहें. उन्होंने 48448 वोट हासिल किए.

Doiwala Results 2022 - इस सीट से बीजेपी के बृज भूषण गैरोला और कांग्रेस के गौरव (गिनी) आमने-सामने थे. बीजेपी प्रत्याशी ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 29021 वोटों से हरा दिया. बृज भूषण गैरोला को 64946 वोट हासिल हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 35925 वोट ही जुटा पाएं.

Mussoorie Results 2022 - मसूरी से बीजेपी के प्रत्याशी गणेश जोशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गोदावरी थापली को 15,295 वोटों के अंतर से हरा दिया है. शुरू से ही ये मुकाबला इन दोनों के बीच ही थी. गणेश जोशी में 44,847 वोट हासिल किए. वहीं गोदावरी थापली को 29,522 वोट मिले थे.

Raipur Results 2022 - रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने जीत हासिल कर लिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को 30,052 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. उमेश शर्मा को 64,905 वोट मिले. जबकि हीरा सिंह बिष्ट को 35,704 वोट ही हासिल कर पाएं. इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उमेश शर्मा काऊ विधायक चुने गए थे.

Rajpur Road Results 2022 - राजपुर रोड से बीजेपी कैंडिडेट खजान दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजकुमार को 11,163 वोटों के अंतर से हरा दिया है. शुरू से ही ये मुकाबला इन दोनों के बीच ही थी. खजान दास को 37,027 वोट हासिल किए. वहीं राजकुमार को 25,864 वोट मिले थे.

Rishikesh Results 2022 - ऋषिकेश विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रेमचंद अग्रवाल ने जीत हासिल कर ली है. उन्हें 52,460 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के जयेंद्र चंद रामोला ने 33,403 वोट हासिल किए थे.

Sahaspur Results 2022 - सहसपुर विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. 64,008 वोट अपने नाम कर बीजेपी प्रत्याशी सहदेव सिंह पुंडीर पहले नंबर पर रहें. वहीं 55,653 वोट जीतकर कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा दूसरे नंबर पर रहें.

Vikasnagar Results 2022 - विकासनगर विधानसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला था. और यहां बाजी बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने मारी. उन्हें 40819 वोट मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात को 35626 वोट प्राप्त हुए.
