scorecardresearch
 

Assembly Election 2022: पांच राज्यों का चुनाव बदल देगा देश की राजनीति, कार्यकर्ताओं से बोले अरविंद केजरीवाल

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. कोरोना की वजह से पूरी चुनावी प्रकिया सिर्फ 1 महीने में पूरी की जाएगी. 10 फरवरी से चुनाव शुरू होंगे और 10 मार्च को नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाएगी आप
  • चुनाव जीतना नहीं सिस्टम बदलना हमारा लक्ष्य: केजरीवाल

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवास ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव देश की राजनीति बदल देगा.

दिल्ली के सीएम ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा, निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा की है, हमारे लिए यह एक पार्टी को हराकर दूसरी पार्टी को लाने का जरिया नहीं है, परिवर्तन का जरिया है.

केजरीवाल ने कहा, आप जब चुनाव प्रचार के लिए निकलें तो इस मंशा के साथ निकलें, कि भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़कर नई ईमानदार व्यवस्था लागू करनी है. दिल्ली में हमने यह करके दिखाया है और बताया है कि परिवर्तन संभव हैं.

उन्होंने कहा, इन पार्टियों ने अबतक यह दिखाया है कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जा सकती, ये पार्टियां 75 साल में व्यवस्था नहीं बदल सकी. डोर टू डोर में जब भी किसी के घर जाएं तो सबसे पहले उनका हाल पूछें, उन्हें जरूरत हो तो मदद करें, यह हमारे लिए सेवा का मौका होना चाहिए, उन्हें बताएं कि दिल्ली में कैसे AAP ने स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की व्यवस्था को ठीक किया.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा, हमें किसी दूसरी पार्टी वाले को गाली नहीं देनी बल्कि पॉजिटिव कैंपेन करना है, सब अपने हैं और हमें सबका दिल जीतना है.

अगर कोई पूछे कि AAP सबकुछ फ्री क्यों करती है, तो पूछना कि क्या आज सबको फ्री में शिक्षा नहीं मिलनी चाहिए. अब मंत्री, विधायक सेवा करेंगे जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगीं.

अगले एक महीने सब अपने काम से छुट्टी ले लें और हर बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं की टीम बनानी है. मास्क जरूर पहनकर रखें, सभी कोरोना नियमों का पालन करें. केजरीवाल ने कहा, AAP के कार्यकर्ता सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया में मास्टर हैं, हमें इस माध्यम से सबके बीच पहुंचना है.

पंजाब में प्रत्याशियों की 9वीं सूची जारी

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 5 उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी कर दी है. 117 में से अब तक कुल 109 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है AAP.
 

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement